इंगलैंड का पूर्व क्रिकेटर बोला- उम्मीद नहीं थी ब्रॉड निकाल लेंगे 500 विकेट

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्ली : इंगलैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में क्रेग ब्रैथवेट की विकेट लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 500 विकेट लेने 7वें गेंदबाज बन गए। उनके इस उपलब्धि से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन हैरान हैं। उनका कहना है कि उन्हें कभी नहीं लगा कि स्टुअर्ट ब्रॉड खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 500 विकेट ले सकते हैं। वॉन ने कहा कि उन्हें लगता था कि ब्रॉड का करियर अच्छा होगा लेकिन वह 500 विकेट लेगा इस बारे में सोचा नहीं था।
वॉन ने इंस्टाग्राम पर ब्रॉड की फोटो शेयर करते हुए लिखा- मुझे हमेशा लगा कि वह एक अच्छा टेस्ट करियर बनाने जा रहा है, लेकिन मेरे पास समीकरण में 500 टेस्ट विकेट नहीं थे। कौशल, लचीलापन, कड़ी मेहनत, जिद। एक महान सबक। सभी युवा क्रिकेटर्स को बधाई हो। स्टुअर्ट ब्रॉड 500... 

View this post on Instagram

Always felt he was going to have a good Test career but I didn’t have 500 Test wickets in the equation !!! Skill,resilience,hard work,stubbornness ... And when you think he started out as a Batsman ... A great lesson to all young cricketers ... Congrats @stuartbroad8 #500 #TestCricket

A post shared by Michael vaughan (@michaelvaughan) on

स्टुअर्ट ब्रॉड अब टेस्ट प्रारूप में लिए गए सर्वाधिक विकेटों की सूची में सातवें स्थान पर आ गए हैं। उनके नाम पर 140 टेस्ट मैचों में 501 विकेट हो गए हैं। ब्रॉड के अलावा, जेम्स एंडरसन 500 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले एकमात्र इंग्लिश गेंदबाज हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News