न्यूजीलैंड के ऑलराऊंडर मिशेल सेंटनर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- मैं पार्ट टाइम क्रिकेटर हूं

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्ली : ट्वंटी-20 फॉर्मेट के सबसे फेवरेट प्लेयरों में से एक न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में बड़ा फेरबदल कर सबको चौका दिया है। सेंटनर ने खुद को क्रिकेटर मानने की बजाय फुल टाइम गोल्फर माना है। उन्होंने बायो में लिखा है- पार्ट टाइम क्रिकेटर, फुल टाइम गोल्फर। सेंटनर के इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं जो उनके इस निर्णय से हैरान हैं।

सेंटनर का इंस्टाग्राम भरा है गोल्फ की फोटोज से

सेंटनर का सोशल मीडिया अकाऊंट यानी इंस्टाग्राम पर उनकी डिजिटल प्रोफाइल तो क्रिकेटर वाली है लेकिन अकाऊंट में उनके गोल्फ खेलते की कई फोटोज और वीडियो अपलोड हैं। माना जा रहा था कि क्रिकेट में लंबे शॉट सेंटनर गोल्फ खेलने की वजह से ही लगा पाते हैं। लेकिन सेंटनर का गोल्फ को ही क्रिकेट के ऊपर प्राथमिकता देना सबको हैरान कर गया।

View this post on Instagram

A post shared by Mitchell Santner (@mitchsantner)

 

कम पैसों के कारण चिंतित रहते हैं क्रिकेटर

PunjabKesari

न्यूजीलैंड में क्रिकेटरों की इतनी कमाई नहीं है। न्यूजीलैंड में सबसे लोकप्रिय खेल रग्बी है। ऐसे में इनके क्रिकेटरों की सैलरी भी कम है। बीते दिनों जारी हुई विश्व के 10 सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में न्यूजीलैंड का नाम लगभग आखिरी पायदान पर था। क्रिकेटरों को मिलती कम ईनामी राशि के कारण क्रिस केंस जैसे खिलाड़ी भी न्यूजीलैंड में रोजी रोटी के लिए ट्रक चलाते दिखे हैं।

सेंटनर का प्रदर्शन

PunjabKesari

टेस्ट : मैच 24, रन 766, विकेट 41
वनडे : मैच 75, रन 927, विकेट 75
टी-20 इंटरनैशनल : मैच 52, रन 335, विकेट 60
फस्र्ट क्लास : मैच 54, रन 2152, विकेट 84
लिस्ट ए : मैच 99, रन 1552, विकेट 105
ट्वंटी-20 : मैच 106, रन 1127, विकेट 105


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News