मिताली ने वनडे में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी भारत की पहली महिला क्रिकेटर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 04:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा के स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही अफ्रीका की महिला कप्तान लूस ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 164 रनों का लक्ष्य दिया। ऐसे में महिला टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने  इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अपना 20 साल पूरा किया है साथ ही पहली ऐसी महिला क्रिकटेर बन गई हैं जिन्होंने इतने लंबे वक्त तक क्रिकेट खेला है। 

दरअसल, मिताली पहली ऐसी महिला क्रिकटेर बन गई हैं, जिन्होंने इतने लंबे समय तक देश के लिए क्रिकेट खेला है। मिताली सचिन तेंदुलकर के बाद भारत की तरफ से सबसे ज्यादा लंबे वक्त तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली खिलाड़ी बनी हैं।मिताली ने साल 26 जून 1999 में भारत की तरफ से पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था। मिताली के नाम 203 वनडे में 6720 रन दर्ज हैं। मिताली महिला क्रिकेट में छह हजार रन बनाने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News