सबसे लंबे वनडे करियर के मामले में इस दिग्गज खिलाड़ी से आगे निकली मिताली राज

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 01:05 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मैच के दौरान भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ ही मिलाती ने वनडे क्रिकेट में 54वां अर्धशतक पूरा किया। लेकिन इस मैच में खेलने के साथ मिलाती ने वनडे में बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। वह सबसे लंबे वनडे करियर के मामले में दुनिया के दिग्‍गज श्रीलंकाई क्रिकेटर सनथ जयसूर्या से आगे निकल गई हैं। मिताली सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे लंबे वनडे करियर वाली क्रिकेटर बन गई हैं। 

सचिन का वनडे करियर 22 साल 91 दिनों का रहा था। वहीं 1999 में वनडे क्रिकेट से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी मिताली राज के वनडे करियर को 21 साल 254 दिन हो गए हैं। सबसे लंबे वनडे करियर वाले क्रिकेटर की लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर सनथ जयसूर्या हैं जिनका करियर 21 साल 184 दिनों का रहा। इस सूचि में चौथे स्थान पर जावेद मियांदाद हैं जिनका करियर 20 साल 272 दिन चला। 

सबसे लंबा वनडे करियर :

22 साल और 91 दिन : सचिन तेंदुलकर
21 साल और 254 दिन *: मिताली राज
21 साल और 184 दिन: सनथ जयसूर्या
20 साल और 272 दिन: जावेद मियांदाद 

वर्तमान भारत के क्रिकेटरों द्वारा सर्वाधिक वनडे अर्धशतक :

विराट कोहली : 251 मैचों में 60
मिताली राज : 210 मैचों में 54
रोहित शर्मा : 224 खेलों में 43 

मिलाती का वनडे करियर 

वनडे क्रिकेट में मिताली के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 210 मैचों की 190 इनिंग्स में बल्लेबाजी करते हुए 50 से अधिक की औसत के साथ 6888 रन बनाए जिसमें उनका सर्वाधिक नाबाद 125 रहा है। मिलाती ने वनडे में 54 अर्धशतकों के साथ ही 7 शतक भी लगाए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News