मोईन अली के वनडे में 100 विकेट पूरे, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के तीसरे स्पिनर बने

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 01:00 PM (IST)

साउथेम्प्टन (यूके) : इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली ने एकदिवसीय क्रिकेट में 100 विकेट पूरे किए और ऐसा करने वाले वह देश के तीसरे स्पिनर बन गए। मोईन न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के दूसरे वनडे के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे। 

मैच के दौरान स्पिनर ने अच्छी गेंदबाजी की और 6.00 की इकोनॉमी रेट से पांच ओवरों में 2/30 रन बनाए। उन्होंने इन-फॉर्म ऑलराउंडर डेरिल मिशेल और मिशेल सेंटनर के महत्वपूर्ण विकेट लिए। मोईन ने अपने बल्ले से 32 गेंदों पर 33 रनों का योगदान दिया जिसमें तीन चौके और एक छक्का लगाया। 

अब 130 एकदिवसीय मैचों में मोईन के नाम 101 विकेट हैं जिसमें 49.20 का औसत, 4/46 के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है। मोईन से अधिक वनडे विकेट लेने वाले इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान (79 मैचों में 104 विकेट) और आदिल राशिद (126 मैचों में 184 विकेट) हैं। आदिल इंग्लैंड के अब तक के तीसरे सबसे सफल वनडे गेंदबाज हैं जबकि मोईन 14वें स्थान पर हैं। 194 मैचों में 269 विकेट के साथ तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के अब तक के सबसे सफल वनडे गेंदबाज हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News