पाक टीम ने फील्डिंग में दोहराया ऐतिहासिक कारनामा, फिर छोड़ी सिंपल-सी कैच, वीडियो
punjabkesari.in Friday, Dec 17, 2021 - 03:24 PM (IST)

खेल डैस्क : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने आखिरकार विंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्विन कर लिया। लेकिन तीसरे टी-20 के दौरान पाकिस्तानी फील्डरों की फील्डिंग एक बार चर्चा का विषय बन गई। पाकिस्तानी फील्डरों ने एक बार फिर से शोएब मलिक और सईद अजमल वाला वह मशहूर घटनाक्रम दोहरा दिया जिसकी सोशल मीडिया पर खूब हंसी उड़ी थी। दरअसल, मैच के दौरान जब विंडीज की टीम अपना 8वां ओवर फेंक रही थी। तब शमर ब्रूक्स ने मोहम्मद नवाज की गेंद पर ऊंचा शॉट मार दिया। गेंद के नीचे मोहम्मद हसनैन और इफ्तिखार अहमद पहुंच चुके थे। लेकिन कम्युनिकेशन न होने के कारण दोनों में से किसी ने भी कैच नहीं लपका। यह क्षण सामने आते ही लोगों ने शोएब-सईद वाला घटनाक्रम याद कर सोशल मीडिया पर खूब ठहाके लगाए। पहले देखें वीडियो-
Hasnain Paying a Tribute to Ajmal's Famous Catch ???????????? pic.twitter.com/aJHFolGjDm
— Taimoor Zaman (@taimoorze) December 16, 2021
वह वीडियो जब शोएब-सईद ने कैच गिरा दिया था।
Amit Mishra came pretty close to Saeed Ajmal with that drop catch of Uthappa #IPL pic.twitter.com/x6GjvkDuW1
— Shubh Aggarwal (@shubh_chintak) April 28, 2017