GT vs SRH : राशिद खान ने ट्रैविस हेड के होश उड़ाए, पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वीडियो

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 11:10 PM (IST)

खेल डैस्क : आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में राशिद खान ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन किया। 225 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत शानदार रही, जिसमें अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवर में 45 रन जोड़े। गुजरात टाइटन्स को साझेदारी तोड़ने की जब जरूरत थी तब राशिद खान ने यह कमाल कर दिखाया।

पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा की शॉर्ट गेंद पर ट्रैविस हेड ने पुल शॉट खेला, लेकिन गेंद को वह सही से मार नहीं सके। गेंद ऊंची उठी, लेकिन बाउंड्री तक नहीं पहुंची और मिडविकेट के पास 'नो-मैन्स लैंड' में गिरती दिख रही थी। तभी राशिद खान ने डीप स्क्वायर लेग से तेजी से दौड़ लगाई और घुटनों पर फिसलते हुए दोनों हाथों से अविश्वसनीय कैच लपक लिया। उनके इस सनसनीखेज प्रयास ने सभी को हैरान कर दिया। 

कैच के बाद कप्तान शुभमन गिल और गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ियों ने राशिद को घेरकर उनकी तारीफ की। इस कैच ने न केवल हेड की पारी (45 रन) को समाप्त किया, बल्कि राशिद ने साबित कर दिया कि वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग में भी मैच का रुख बदल सकते हैं।

राशिद खान का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन उनकी सामान्य उम्दा फॉर्म से काफी नीचे रहा है। अब तक के आंकड़ों के अनुसार, उन्होंने 9 मैचों में केवल 6 विकेट लिए हैं, जो उनके पिछले रिकॉर्ड्स की तुलना में काफी कम है। पहले 4 मैचों में तो उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया था, जिसमें उनकी इकॉनमी 10.21 थी। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए, जो उनके सीजन के प्रदर्शन में सुधार का संकेत था। पिछले साल हुई कंधे की सर्जरी और लगातार टी20 लीग्स में खेलने से उनके चेहरे पर थकान साफ नजर आ रही है।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस :
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News