मोहम्मद शमी ने किया रणजी का रुख, इतनी तारीख को खेलेंगे मुकाबला

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 09:10 PM (IST)

नई दिल्ली : टखने की चोट से उबर रहे भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी का रुख कर लिया है। हालांकि वह अभी कर्नाटक के खिलाफ बंगाल के आगामी रणजी ट्रॉफी मैच में नहीं खेलेंगे। लेकिन मध्य प्रदेश के खिलाफ 13 नवंबर से होने वाले मुकाबले में उनके खेलने की पूरी संभावना है। यह मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में होना है। कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला के नेतृत्व में बंगाल तीन रणजी ट्रॉफी मैचों के बाद पांच अंकों के साथ एलीट ग्रुप सी में चौथे स्थान पर है। इसी बीच सूत्रों का कहना है कि शमी कर्नाटक के खिलाफ बंगाल का मैच नहीं खेलेंगे और संभवत: वह मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच खेलेंगे। बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें एक्शन में जल्दबाजी नहीं की जाएगी। ऐसे विचार भी आए हैं कि शमी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अपनी गति और आराम से वापसी करना चाहते हैं।

 

 

Mohammad Shami, Ranji Trophy, cricket news, sports, bangal cricket team, मोहम्मद शमी, रणजी ट्रॉफी, क्रिकेट समाचार, खेल, बंगाल क्रिकेट टीम

 


64 टेस्ट मैचों में 229 विकेट लेने वाले शमी ने 20 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से 8 विकेट से टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारने के बाद एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के नेट्स में शुभमन गिल को गेंदबाजी की थी। अगले दिन शमी ने एक कार्यक्रम में कहा कि वह 100% दर्द-मुक्त हैं और वह कुछ घरेलू मैच खेलेंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शमी 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले तीसरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के लिए भारतीय टीम के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं।


शमी का आखिरी मुकाबला वनडे विश्व कप के दौरान 19 नवंबर, 2023 को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेला था। शमी ने टूर्नामेंट में 10.70 की औसत से 24 विकेट लिए थे लेकिन वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए थे। इसके बाद उन्होंने लंदन में अपनी दाहिनी अकिलीज़ टेंडन की समस्या की सर्जरी करवाई। तब से वह पुनर्वास और रिकवरी कार्यक्रम से गुजर रहे हैं।


बंगाल टीम
अनुस्तुप मजूमदार, रिद्धिमान साहा, सुदीप चटर्जी, सुदीप सीआर घरामी, शाहबाज अहमद, रितिक चटर्जी, एविलिन घोष, शुवम डे, शाकिर हबीब गांधी, प्रदीप्ता प्रमाणिक, आमिर गनी, इशान पोरेल, सूरज सिंधु जयसवाल, एमडी कैफ, रोहित कुमार, ऋषव विवेक।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News