मोहम्मद शमी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने
punjabkesari.in Tuesday, Jul 12, 2022 - 09:36 PM (IST)
खेल डैस्क : इंगलैंड के खिलाफ लंदन के मैदान पर खेले गए पहले वनडे में एक बार फिर से भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी तेज गति और स्विंग के साथ इंगलैंड के बल्लेबाजों को परेशान किया। शमी ने जब बटलर के रूप में अपनी दूसरी विकेट ली तो इसी के साथ वह भारत की ओर से वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए। शमी के ही नाम पर भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है।
सबसे कम वनडे में 150 विकेट
77 मिशेल स्टार्क
78 सकलैन मुश्ताक
80 राशिद खान / मोहम्मद शमी
81 ट्रेंट बोल्ट
82 ब्रेट ली
शमी का यह 80वां वनडे मैच है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर के नाम पर था जिन्होंने 97 वनडे में 150 विकेट पूरी की थीं।
सबसे कम गेंद में 150 वनडे विकेट
3917 मिशेल स्टार्क, ऑस्ट्रेलिया
4053 एजंता मेंडिस, श्रीलंका
4071 मोहम्मद शमी, भारत
ICYMI!
— BCCI (@BCCI) July 12, 2022
A special landmark for @MdShami11 as he completes 1⃣5⃣0⃣ ODI wickets! 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/8E3nGmlNOh#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/DAVpt6XqFh
भारत की ओर से सबसे तेज 150 विकेट
80 मोहम्मद शमी
97 अजीत अगरकर
103 जहीर खान
A dream start for India.
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2022
Scorecard/clips: https://t.co/CqRVzsJNwk
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/2Kp8YLEZLW
इन देशों के खिलाफ निकाले विकेट
6 अफगानिस्तान
29 ऑस्ट्रेलिया
7 बांगलादेश
20 इंगलैंड
3 आयरलैंड
21 न्यूजीलैंड
5 पाकिस्तान
11 साऊथ अफ्रीका
3 श्रीलंका
37 विंडीज
9 जिमबाब्वे
सर्वश्रेष्ठ औसत वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज
1. जसप्रीत बुमराह : मैच 70, विकेट 113, औसत 25.42
2. मोहम्मद शमी : मैच 79, विकेट 148, औसत 25.62
3. युजी चहल : मैच 61, विकेट 104, औसत 27.44
4. कपिल देव : मैच 225, विकेट 253, औसत 27.45
5. अजीत अगरकर : मैच 191, विकेट 288, औसत 27.85