LSG vs SRH : हर्षल पटेल के 150 विकेट, मलिंगा का बड़ा रिकॉर्ड टूटा

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 09:31 PM (IST)

खेल डैस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 150 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल करने वाले गेंदबाजों में भारत के हर्षल पटेल ने सबसे कम गेंदों में यह उपलब्धि हासिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने लखनऊ के बल्लेबाज मारक्रम का विकेट लेकर यह उपलब्धि अपने नाम की। हर्षल पटेल का यह रिकॉर्ड दर्शाता है कि वह न केवल लगातार विकेट लेने में माहिर हैं, बल्कि अपनी गेंदबाजी से टीम के लिए निर्णायक भूमिका भी निभाते हैं। मलिंगा और चहल जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर हर्षल ने यह साबित किया कि वह आईपीएल के सबसे प्रभावी गेंदबाजों में से एक हैं।


सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज 

 

LSG vs SRH, आईपीएल 2025, हर्षल पटेल 150 विकेट, क्रिकेट समाचार, खेल, IPL 2025, Harshal Patel 150 wickets, Cricket News, Sports

 

हर्षल पटेल : 2381 गेंदें
हर्षल पटेल ने अपनी शानदार गेंदबाजी से यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनकी विविधतापूर्ण गेंदबाजी और डेथ ओवर्स में किफायती प्रदर्शन ने उन्हें इस सूची में शीर्ष पर पहुंचाया।

लसिथ मलिंगा : 2444 गेंदें
श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा अपनी घातक यॉर्करों के लिए मशहूर रहे। उन्होंने 2444 गेंदों में 150 विकेट पूरे किए।

युजवेंद्र चहल : 2543 गेंदें
भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने 2543 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की।

ड्वेन ब्रावो : 2656 गेंदें
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अपनी धीमी गेंदों और विविधता से 2656 गेंदों में 150 विकेट लिए।

जसप्रीत बुमराह : 2832 गेंदें
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी सटीक गेंदबाजी और गति से 2832 गेंदों में 150 विकेट के आंकड़े को छुआ।

 

ऐसी रही लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी
लखनऊ की ओर से मिचेल मार्श के साथ ऐडन मारक्रम ओपनिंग के लिए आए। उन्होंने हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। मार्श एक बार फिर से अर्धशतक जमाने में सफल रहे। लखनऊ ने 9 ओवर में ही 100 रन बना लिए थे। मार्श ने 39 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए तो वहीं, ऐडन मारक्रम ने 38 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने मलिंगा की गेंद पर आऊट होने से पहले 7 रन बनाए। आयुष बदोनी सिर्फ तीन ही रन बना पाए। तभी निकोल्स पूरन ने एक छोर संभाला और कुछ अच्छी हिट लगाईं। उन्होंने रन आऊट होने से पहले 26 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए और स्कोर 205 तक पहुंचा दिया।  

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

हैदराबाद : 1 ईशान किशन (विकेटकीपर), 2 अभिषेक शर्मा, 3 नितीश रेड्डी, 4 हेनरिक क्लासेन, 5 अनिकेत वर्मा, 6 कामिन्दु मेंडिस, 7 पैट कमिंस, 8 हर्षल पटेल, 9 हर्ष दुबे, 10 जीशान अंसारी, 11 ईशान मलिंगा
लखनऊ : 1 एडेन मार्कराम, 2 मिशेल मार्श, 3 निकोलस पूरन, 4 ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), 5 आयुष बडोनी, 6 अब्दुल समद, 8 आकाश दीप, 9 रवि बिश्नोई, 10 दिगवेश राठी, 10 अवेश खान, 11 विल ओ'रूर्के


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News