मोहम्मद शमी ने IPL से बाहर होने के बाद चोट पर दिया अपडेट
punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 04:52 PM (IST)
नई दिल्ली : मोहम्मद शमी के चोटिल टखने के ऑपरेशन के बाद अब टांके काट दिए गए हैं और इस भारतीय तेज गेंदबाज ने बुधवार को कहा कि वह उपचार प्रक्रिया के अगले चरण का इंतजार कर रहे हैं।
वनडे विश्व कप में 24 विकेट लेने वाले शमी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने पिछले महीने अपने चोटिल टखने का ऑपरेशन करवाया था और इस कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी नहीं खेल पाएंगे।
Wish you the best for your recovery @MdShami11 🙌
— BCCI (@BCCI) March 13, 2024
See you on the field 🔜 #TeamIndia https://t.co/crUTZ0nCmy
शमी ने अपनी तीन तस्वीरों के साथ एक्स पर पोस्ट किया, ‘सभी को नमस्कार। मैं अपनी चोट से उबरने की प्रक्रिया का अपडेट देना चाहता हूं। ऑपरेशन को 15 दिन हो गए हैं और हाल में टांके भी काट दिए गए। मैं अपनी इस प्रगति से खुश हूं और उपचार प्रक्रिया के अगले चरण का इंतजार कर रहा हूं।'
इस 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को बताया था कि शमी और एक अन्य तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे।