दिनेश शर्मा बने एमपी मास्टर्स क्लासिकल शतरंज विजेता , एंजेला उपविजेता

punjabkesari.in Friday, Nov 26, 2021 - 12:13 PM (IST)

भोपाल ( मध्य प्रदेश ) चेसबेस इंडिया ट्रेनिंग अकादमी द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग के लिए मान्यता प्राप्त एमपी मास्टर्स शतरंज फेस्टिवल मे आज क्लासिकल टूर्नामेंट के सभी सात राउंड के बाद एलआईसी के इंटरनेशनल मास्टर दिनेश शर्मा नें अंतिम राउंड मे टॉप सीड रेल्वे के इंटरनेशनल मास्टर विक्रमादित्य कुलकर्णी को पराजित करते हुए 5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल कर लिया जबकि 4.5 अंको पर सबसे आगे चल रही कोलम्बिया की इंटरनेशनल मास्टर एंजेला फ़्रांकों को अंतिम राउंड मे महाराष्ट्र के फीडे मास्टर सिद्धान्त गायकवाड से हार का सामना करना पड़ा और इस तरह वह उपविजेता रही । मध्य प्रदेश के लिए अच्छी बात रही की प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी सौरभ चौबे 3.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रहे ।अंतिम राउंड  में उनके और भोपाल के अश्विन डेनियल के बीच बाजी ड्रॉ रही और अश्विन भी 3.5 अंक बनाकर टाईब्रेक में चौंथे स्थान पर रहे  जबकि सिद्धान्त गायकवाड पांचवें स्थान पर रहे । 3 अंको पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर विक्रमादित्य छठे तो महाराष्ट्र के इंद्रजीत महिंदर्कर सातवे स्थान पर रहे जबकि महाराष्ट्र के आंजनेय पाठक 2 अंक बनाकर अंतिम स्थान पर रहे । फिलहाल एमपी मास्टर्स फेस्टिवल के ब्लीट्ज़ और रैपिड टूर्नामेंट अगले दो दिन तक खेले जाएँगे ।

Final Ranking after 7 Rounds

Rk. SNo   Name FED Rtg Pts.  TB1   TB2   TB3   TB4 
1 7 IM Sharma Dinesh K. IND 2288 5,0 0,0 17,25 4 2
2 5 WIM Franco Valencia Angela COL 2089 4,5 0,0 14,50 4 3
3 6 AFM Choubey Saurabh IND 1953 3,5 1,5 10,25 3 2
4 2   Aishwin Daniel IND 1937 3,5 1,5 10,25 3 1
5 3 FM Gaikwad Siddhant IND 2033 3,5 0,0 11,00 3 1
6 1 IM Kulkarni Vikramaditya IND 2355 3,0 1,0 11,00 3 1
7 8   Mahindrakar Indrajeet IND 2129 3,0 0,0 9,75 2 1
8 4   Phatak Aanjaneya IND 2212 2,0 0,0 8,00 2 1

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News