धोनी ने T-20 में किया ऐसा कारनामा जो कभी नहीं कर सके

punjabkesari.in Monday, Apr 16, 2018 - 09:32 PM (IST)

नई दिल्लीः चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने टी20 करियर में वो कारनामा कर दिखाया जो आजतक नहीं कर सके। धोनी ने 10 साल बाद टी-20 में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर 280 वें मैच में जाकर बनाया।   

धोनी ने कल मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल 11 के मुकाबले में 44 गेंदों में छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेली जो आईपीएल में ही नहीं बल्कि टी 20 मैचों में भी उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में धोनी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 56 रन है।  

पूर्व भारतीय कप्तान ने हालांकि अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को चार रन की हार से नहीं बचा सके। धोनी ने 280 टी 20 मैचों में 37.16 के औसत और 135.15 के स्ट्राइक रेट से 5686 रन बनाये हैं जिसमें 22 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने इन मैचों में 397 चौके और 242 छक्के लगाए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News