अंबानी वेडिंग में हाजिरी लगाकर चेन्नई पहुंचे MS Dhoni, आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू
punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2024 - 10:35 PM (IST)
चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले मंगलवार को यहां पहुंचे। मौजूदा चैंपियन चेन्नई ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जारी की है जिसमें धोनी गाड़ी से बाहर निकल रहे हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल अपना पांचवा खिताब जीता था। अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह सत्र धोनी का एक खिलाड़ी के रूप में अंतिम सत्र होगा। यह 42 वर्षीय खिलाड़ी पिछले वर्ष अधिकतर अवसरों पर अंतिम क्षणों में बल्लेबाजी के लिए उतरा।
“A gift for the fans.” - THA7A FOREVER! 🦁💛#Dencoming #WhistlePodu pic.twitter.com/pg0Rmg54WR
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 5, 2024
#THA7A Dharisanam! 🦁💛#DenComing pic.twitter.com/dJbdsDd6wf
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 5, 2024
चेन्नई ने शनिवार को टूर्नामेंट से पहले का अपना अभ्यास सत्र शुरू किया। जो खिलाड़ी अभी तक यहां पहुंचे हैं उनमें दीपक चाहर, रुतुराज गायकवाड़, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल, शेख रशीद और निशांत सिंधु (ऑलराउंडर) शामिल हैं। चेन्नई आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेलेगा।
ThalaiVanakkam! 👋💛#DenComing pic.twitter.com/YYsyEXPAJY
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 5, 2024
चेन्नई के खिलाड़ियों की सूची
रिटेन किए गए खिलाड़ी : महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, मिशेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, शेख रशीद, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, अजय मंडल।
खरीदे गए खिलाड़ी : डेरिल मिशेल (14 करोड़), शार्दुल ठाकुर (4 करोड़), रचिन रवींद्र (1.8 करोड़), समीर रिजवी (8.4 करोड़), मुस्तफिजुर (2 करोड़), अविनाश राव अरावली (20 लाख)