IPL 2020 से पहले MS Dhoni ने करवाया कोरोना टेस्ट, जल्द होंगे चेन्नई रवाना

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 10:07 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: बेशुमार दौलत से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा। आईपीएल के 13वें सत्र का कोरोना के कारण इस साल भारत में आयोजन नहीं होगा। जहां कुछ खिलाड़ियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। ऐसे में सीएस के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कल कोरोना टेस्ट हुआ। 

PunjabKesari
दरअसल, धोनी का कोरोना टेस्ट दिन में हुआ और उनकी रिपोर्ट रात तक आ जाने की उम्मीद है। यूएई रवाना होने से पहले सभी आठ आईपीएल टीमें अपने खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और प्रबंधन सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवा रही हैं जिसके तहत धोनी ने भी अपना टेस्ट कराया। 

PunjabKesari
गौरतलब है कि धोनी का अबतक का क्रिकेट करियर शानदार रहा है। माही ने अबतक भारतीय टीम के लिए 90 टेस्ट मैच, 350 वनडे मैच 98 टी20 मैच खेल चुके हैं।धोनी ने अपने खेले 90 टेस्ट मैचों में 38.01 की औसत से 4876 रन, 350 वनडे मैचों पर 50.0 6 की औसत से 12303 रन व 98 टी20 मैचों में 37.35 की औसत से 1282 रन बनाए हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News