मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर लगा जुर्माना, फिसली जुबान की चुकाई कीमत
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 01:30 PM (IST)

खेल डैस्क : एकाना क्रिकेट स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ डब्ल्यूपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में इंडियंस की महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगा है। कौन ने यूपी के खिलाफ मुकाबले में फील्डिंग नियमों को लेकर अंपायर से बात की थी। यह बात इतनी बढ़ गई कि हरमनप्रीत अंपायर के फैसले पर असहमति जताती हुई नजर आई। दरअसल, अंपायर ने धीमी ओवर गति के कारण मुंबई इंडियंस को अंतिम ओवर के लिए इनर सर्कल के बाहर केवल तीन फील्डर रखने का आदेश दिया था, इससे हरमनप्रीत नाराज हो गई।
हरमनप्रीत तो नाराज थी ही साथ ही साथ आखिरी ओवर फेंकने वाली अमेलिया केर ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की। दोनों जब अंपायर से बात कर रही थीं तो यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाज सोफी एक्लेस्टोन जोकि नॉन-स्ट्राइकर छोर खड़ी थी, भी अंपायर के पास आ गई। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। हरमनप्रीत बेहद गुस्से में दिख रही थी। सोफी जब उन्हें समझा रही थी तो उन्हें उनपर ऊंगली तक उठाते देखा गया। ऐसा लग रहा था जैसे वह उसे बोल रही हों कि इस मामले से दूर रहो। एक्लेस्टोन भी इससे परेशान दिखी। बहस बढ़ी तो स्क्वायर-लेग अंपायर और यूपी वॉरियर्स की कप्तान दीप्ति शर्मा ने हस्तक्षेप किया और मामला शांत करवाया।
उधर, मामले संबंधी डब्ल्यूपीएल ने आधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा- हरमनप्रीत कौर ने अनुच्छेद 2.8 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया है, जो मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने से संबंधित है। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।
मैच की बात करें तो गुजरात जायंट्स ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें 5 विकेट से जीत हासिल हुई। यह 7 मैचों में गुजरात की चौथी जीत है। वह लगातार तीन मुकाबले जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की थी। कप्तान मेग लेनिंग ने 57 गेंदों पर 92 तो शैफाली ने 27 रन बनाकर स्कोर 177 तक पहुंचाया। जवाब में खेलने उतरी गुजरात की ओर से बेथ मूनी और हरलीन देओल ने बड़ी पारियां खेलीं। जिससे गुजरात को पांच विकेट से जीत हासिल हुई।