IPL 2020 में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा है शानदार, देखें आंकड़े

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 08:58 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना वायरस महामारी के कारण यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है। आंकड़ों के हिसाब से मुंबई को सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाजों से टक्कर मिल रही है जबकि अन्य टीमों से पेसर आसपास भी नहीं है। 

मुंबई ने आईपीएल 2020 में 6 मैच खेले हैं और उनके तेज गेंदबाजों ने 8 की इकोनामी रेट और 19.87 की औसत के साथ 32 विकेट्स चटकाए हैं और लिस्ट में पहले स्थान पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसके तेज गेंदबाजों ने 5 मैचों 25 विकेट्स हासिल किए हैं और उनका इकोनामी रेट 8.49 और औसत 23.44 है। तीसरे नम्बर पर चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर हैं लेकिन वह इन दोनों टीमों से मेल खाते नहीं दिखाई देते। उन्होंने पांच मैचों में 33.17 की औसत और 8.67 की इकोनामी रेट के साथ 17 विकेट्स लिए हैं। 

अन्य टीमों की बात करें तो इसमें किंग्स इलेवन पंजाब, राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजों ने आईपीएल 2020 में 5 मैच खेलते हुए अब तक 15 विकेट्स चटकाए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 मैचों में 13 और राजस्थान राॅयल्स ने 5 मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News