मुंबई लियोन आर्मी ने सोनू सूद को बनाया ब्रांड एंबेसडर

punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 01:32 AM (IST)

मुंबई : टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) की मुंबई लियोन आर्मी (Mumbai Lions Army) फ्रेंचाइजी ने सीजन पांच से पहले बालीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। पिछले सीज़न के फाइनलिस्ट मुंबई लियोन आर्मी प्रशंसकों से लीग और टीम में अधिक रुचि पैदा करने के लिए बॉलीवुड स्टार की लोकप्रियता का इस्तेमाल करेगी।

 

मुंबई फ्रेंचाइजी के मालिक, स्थापित डायमंड उद्यमी, श्याम पटेल ने टीपीएल के सीजन पांच से पहले सोनू सूद के बोर्ड में आने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि सोनू जीवन को बदलने के लिए खेल की शक्ति में विश्वास करते हैं और एक फ्रेंचाइजी के रूप में हमें गर्व और खुशी है कि वह इसका हिस्सा बनेंगे।

 

वहीं, अभिनेता ने कहा कि टेनिस प्रीमियर लीग एक अभूतपूर्व टूर्नामेंट है जिसमें तेज गति वाले मैच शामिल हैं जो दर्शकों को लीग देखने के लिए लुभाने के लिए तैयार किए गए हैं। लीग पिछले चार सीज़न में भारत में टेनिस समुदाय को तेजी से बढ़ने की अनुमति दी है, और मुझे मुंबई लियोन आर्मी और पूरी लीग का हिस्सा बनकर खुशी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News