रोहित के बाहर होते ही मुम्बई की मेघालय पर पारी और 456 रनों से बड़ी जीत

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 03:05 PM (IST)

मुम्बई : सिद्धेश लाड (145), आकाश आनंद (103), शम्स मुलानी (110) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (96) की बेहतरीन पारियों के बाद शार्दुल ठाकुर (8 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुम्बई ने शनिवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले में मेघालय पर पारी और 456 रनों से बड़ी जीत दर्ज की हैं। मेघालय ने कल के दूसरी पारी में दो विकेट पर 27 रन से आगे खेलना शुरु किया। शार्दुल ठाकुर ने अर्पित भटेवरा (छह) को आउट कर मुम्बई को तीसरी सफलता दिलाई। किशन लिंगदोह (39) को भी शार्दुल ने आउट किया। मुम्बई के गेंदबाजी आक्रमण के आगे मेघालय का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक पाया।


सुमित कुमार (13), बालचंदर अनिरुद्ध (24), जसकीरत सिंह (15), प्रिंगसांग संगमा (15), कप्तान आकाश चौधरी (शून्य) और अनीश चरक 2 रन बनाकर आउट हुए। मेघालय की पूरी टीम दूसरी पारी 30.1 ओवर में 129 रन पर ढ़ेर हो गई। मुम्बई की ओर से शार्दुल ठाकुर और तनुष कोटियान ने 4-4 विकेट लिए। शम्स मुलानी और एस डिसूजा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मेघालय को मुम्बई के गेंदबाजों ने 86 रन पर ढ़ेर कर दिया था। इसके बाद मुम्बई ने पहली पारी सात विकेट पर 671 रन पर घोषित कर दी थी। 

गौर हो कि मुंबई के लिए पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा भी खेले थे। रोहित के लिए यह लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी थी। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उनका प्रदर्शन नजरों में रहा था। वह तीन टेस्ट में 40 ही रन बना पाए थे जिसके चलते भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज 3-1 से गंवा दी थी। रोहित को कई क्रिकेट दिग्गजों ने फार्म वापसी के लिए रणजी खेलने की सलाह दी थी। रोहित रणजी खेलने आए लेकिन बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनके साथ आए यशस्वी जायसवाल भी कुछ खास धमाल नहीं मचा सके थे।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News