टीम इंडिया में वापसी के लिए मुरली विजय ने भरी हुंकार, बोले- जानता हूं कैसे वापसी होगी

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 06:36 PM (IST)

चेन्नई : भारतीय टीम से बाहर चल रहे मुरली विजय का कहना है कि राष्ट्रीय टीम में वापसी के लिए वह किसी दबाव में नहीं हैं और वह जिस भी टीम के साथ खेल रहे हैं, उसके लिए योगदान करना चाहेंगे। विजय ने भारत के लिए अंतिम मैच दिसंबर 2018 में पर्थ में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेला था। पैंतीस साल के इस खिलाड़ी ने 61 टेस्ट में 38.28 के औसत से 3982 रन बनाए हैं जिसमें उनका शीर्ष स्कोर 167 रन का रहा है।

विजय ने जूनियर सुपर किंग्स टूर्नामेंट के लांच के मौके पर पत्रकारों से कहा,- निश्चित रूप से, मैं अपने सपनों को कोई सीमाएं नहीं देता। मैं भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए किसी दबाव में नहीं हूं। मैंने राष्ट्रीय टीम में वापसी की हैं। मैं इस समय जिस जगह पर हूं, उसका लुत्फ उठा रहा हूं। उन्होंने कहा- मैं अपनी तैयारियों के प्रति ईमानदार हूं। यह टीम का खेल है और मैं जानता हूं कि कैसे वापसी करते हैं। मैंने ऐसा पहले भी किया है। मैं जानता हूं कि यह कैसे करते हैं। देखते हुए यह कैसे होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News