Tokyo Olympics : मांसपेशियों में खिंचाव के कारण एंडी मर्रे ओलंपिक से बाहर

punjabkesari.in Sunday, Jul 25, 2021 - 10:34 AM (IST)

 

स्पोर्ट्स डेस्क : ब्रिटेन के दो बार के मौजूदा चैंपियन एंडी मर्रे दायें पांव की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रविवार को तोक्यो ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल स्पर्धा से हट गये। ब्रिटेन के इस खिलाड़ी ने सेंटर कोर्ट पर कनाडा के नौवें वरीय फेलिक्स आगुर अलियासामी के खिलाफ मैच से पूर्व यह फैसला किया।

मर्रे अपने जोड़ीदार जो सेलिसबरी के साथ मिलकर युगल में हालांकि खेलते रहेंगे। मर्रे और सेलिसबरी ने शनिवार को फ्रांस के पियरे ह्यूज हरबर्ट और निकोलस माहूट को 6-3, 6-2 से हराया था। मर्रे ने कहा, ‘‘मैं एकल से हटने पर वास्तव में निराश हूं लेकिन चिकित्सा दल ने मुझे दोनों स्पर्धाओं में से किसी एक में ही भाग लेने की सलाह दी थी। इसलिए मैंने एकल से हटने का मुश्किल फैसला किया। अब मेरा पूरा ध्यान युगल पर रहेगा।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News