BAN vs IRL : मुश्फिकुर रहीम ने 60 गेंदों पर ठोका शतक, बांग्लादेश के लिए सबसे तेज पारी

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 07:45 PM (IST)

खेल डैस्क : मुश्फिकुर रहीम पारी की अंतिम गेंद पर बढ़ा शॉट लगाने के साथ ही बांग्लादेश की ओर से सबसे तेज शतक (60 गेंद) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रहीम ने सिलहट के मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में यह उपलब्धि हासिल की। रहीम ने शाकिब का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 63 गेंदों में जिमबाब्वे के खिलाफ साल 2009 में शतक लगाया था। बांग्लादेश ने मैच में 6 विकेट खोकर 349 रन बनाए हैं जोकि वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर है।

Mushfiqur Rahim, Bangladesh vs Ireland, cricket news in hindi, BAN vs IRL, मुशफिकुर रहीम, बांग्लादेश बनाम आयरलैंड, हिंदी में क्रिकेट समाचार, बैन बनाम आईआरएल

बांग्लादेश के लिए सबसे तेज वनडे शतक (गेंदें)
60 - मुश्फिकुर रहीम बनाम आयरलैंड, सिलहट, आज
63 - शाकिब अल हसन बनाम जिम्बाब्वे, बुलावायो, 2009
68 - शाकिब अल हसन बनाम जिम्बाब्वे, मीरपुर, 2009
69 - मुश्फिकुर रहीम बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, 2015

 

बांग्लादेश का एक पारी में सर्वाधिक टोटल
349/6 बनाम आयरलैंड, सिलहट, 2023
338/8 बनाम आयरलैंड, सिलहट, 2023
333/8 बनाम ऑस्ट्रेलिया, ट्रेंट ब्रिज, 2019
330/6 बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल, 2019
329/6 बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, 2015

 

मुश्फिकुर रहीम का यह 9वां वनडे शतक है। इसी के साथ उन्होंने शाकिब की बराबरी कर ली है। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड तमिम इकबाल के नाम पर है जिन्होंने 14 शतक लगाए हैं। लिटन दास पांच शतक लगाकर इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। बता दें कि सिलहट का मैदान बांग्लदेश को खूब भा रहा है। वह पिछले पांच वनडे में यहां 300 से ज्यादा रन बना रहे हैं। 

 

 

मैच की बात करें तो बांग्लादेश को कप्तान तमिम इकबाल और लिटन दास ने सधी हुई शुरूआत दी थी। तमिम 23 रन बनाकर पवलेयिन लौटे तो लिटन ने हुसैन शंटो के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। शंटो ने 77 गेंदों में 3 चौके और दो छक्कों की मदद से 73 रन बनाए जबकि लिटन ने 71 गेंदों में 70 रनों का योगदान दिया। तौहिद ने 34 गेंदों में 49 तो रहीम ने 60 गेंदों में 14 चौके और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाकर स्कोर 349 पर ला खड़ा किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News