मुशफिकुर रहीम ने वनडे और टेस्ट पर ध्यान देने के लिए टी20 से लिया संन्यास

punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2022 - 05:46 PM (IST)

ढाका : बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने क्रिकेट के लंबे प्रारूपों पर ध्यान देने के लिए रविवार को टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की। बांग्लादेश के 35 वर्षीय पूर्व कप्तान हालांकि फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं। मुशफिकुर ने अपने ट्विटर पर लिखा- मैं खेल के टेस्ट और वनडे प्रारूपों पर ध्यान देने के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा करता हूं। उन्होंने कहा कि मौका आने पर मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा। दो प्रारूपों में गर्व से अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं।

मुशफिकुर के संन्यास की घोषणा एशिया कप में टीम के निराशाजनक अभियान के बाद की। इस टूर्नामेंट में टीम एक भी मैच जीतने में नाकाम रही। खराब लय में चल रहे मुशफिकुर ने पिछले 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय में में केवल 3 बार दोहरे अंकों में रन बनाए है। वह एशिया कप में दो मैचों में केवल 5 रन ही बना सके। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय में में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने इस दौरान 115.03 की स्ट्राइक रेट से 1500 रन बनाए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News