धोनी और रोहित के संन्यास में रही एक कॉमन बात, क्या आपने नोट की?
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 12:17 AM (IST)

मुंबई : भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों, एमएस धोनी और रोहित शर्मा ने एक अविश्वसनीय संयोग में एक ही समय शाम 7 बजकर 29 मिनट पर अपने संन्यास की घोषणा कर प्रशंसकों को भावुक कर दिया। यह समानता यहीं खत्म नहीं होती—दोनों ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अपना आखिरी घरेलू टेस्ट खेला और मेलबर्न में अपने टेस्ट करियर का समापन किया। 38 वर्षीय रोहित शर्मा ने बुधवार शाम इंस्टाग्राम पर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने लिखा- सफेद जर्सी में भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात रही। वर्षों से मिले प्यार और समर्थन के लिए सभी का आभार।
रोहित की रिटायरमेंट से कुछ मिनट पहले ही बीसीसीआई के सूत्र ने घोषणा की थी कि नई दिशा निर्देशों के चलते रोहित को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना जा सकता। बता दें कि साल 2020 में एमएस धोनी ने भी ठीक 19:29 बजे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। इस संयोग ने प्रशंसकों के बीच भावनात्मक हलचल पैदा कर दी, क्योंकि दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। धोनी और रोहित की यह समानता न केवल समय और स्थान में, बल्कि उनके योगदान और प्रशंसकों के दिलों में उनकी जगह को लेकर भी है।
रोहित का टेस्ट करियर 67 मैचों में 4301 रन के साथ समाप्त हुआ, जिसमें 12 शतक शामिल हैं, और 14 टेस्ट में 9 जीत का कप्तानी रिकॉर्ड है। हालांकि हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में उन्हें फॉर्म के लिए संघर्ष करना पड़ा, यहां तक कि सिडनी में गिल के लिए खुद को बाहर कर दिया, लेकिन उनका समग्र नेतृत्व प्रभाव निर्विवाद था।
बता दें कि टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे की घोषणा से पहले ही नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट फार्मेट से संन्यास लेने का फैसला कर सबको हैरान कर दिया। रोहित ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने जज्बात अपने फैंस के साथ शेयर किए हैं। रोहित ने इसमें लिखा- नमस्कार, सभी को। मैं आपके साथ यह बात शेयर करना चाहता कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद जर्सी में अपने देश के लिए इस फॉर्मेट में खेलना मान वाली बात रही। आप सभी का इतने सालों से दिए गए प्यार और स्पोर्ट के लिए धन्यवाद। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए खेलना जारी रखूंगा।