"मेरी मां और दादी रोने लग पड़ीं थी", SRH में शामिल होने के बाद हैरी ब्रुक का बयान आया सामने

punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2022 - 03:24 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 नीलामी में कई खिलाड़ियों ने करोड़ों की कीमत पाई है। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक के नाम ने सभी को चौंका दिया। ब्रुक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। 

ब्रूक का बेस प्राइज 1.5 करोड़ था। ब्रुक के नाम पर नीलामी में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बोली युद्ध शुरू किया। इसके बाद बैंगलोर की टीम पीछे हट गई और सनराइजर्स हैदराबाद बोली में  कूद पड़ी और अंत में हैदराबाद ने ब्रूक को जीत लिया।

ब्रूक ने आईपीएल में हैदराबाद टीम में चुने जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब उनकी उनकी मां और दादी ने यह खबर सुनी तो दोनों की आंखों में आंसू आ गए। ब्रूक ने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं कैसे प्रतिक्रिया दूं, मैं अब अपने शब्द खो चुका हूं। मैं अपनी मां और दादी के साथ डिनर कर रहा था और जब हैदराबाद ने मुझे आईपीएल नीलामी में चुना तो वे रो रहे थे।"

हैरी ब्रूक ने एक वीडियो भी साझा की है, जिसमें वह कह रहे हैं,“हाय ऑरेंज आर्मी, मैं इस साल आईपीएल में आने के इस अवसर के लिए वास्तव में उत्साहित और आभारी हूं। मैं वास्तव में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैंने सुना है कि माहौल अविश्वसनीय है, प्रतियोगिता के सबसे अच्छे मैदानों में से एक है। मैं वास्तव में उत्साहित हूं।'

ब्रुक ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी, जहां उन्होंने तीन शतक बनाए थे। ब्रुक इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज़ भी बने। ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 93 की औसत और स्ट्राइक रेट से 468 रन बनाए, जिसमें इंग्लैंड ने 3-0 से जीत दर्ज की। टी20ई में ब्रूक के नाम 20 मैचों 26.57 के औसत और 135 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 372 रन हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News

Recommended News