जेमी स्मिथ और हैरी ब्रूक का पलटवार, एक ही सेशन में मोड़ा खेल का रुख, टी-20 स्टाइल में बैटिंग कर उड़ाए भारतीय गेंदबाजों के होश

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 08:23 PM (IST)

Sports Desk : बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने वह खेल दिखाया जिसके लिए उसकी बैजबॉल रणनीति मशहूर है। मुकाबले में भारत ने पहले दो दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने शानदार 269 रनों की पारी खेली। दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते भारत ने इंग्लैंड के शुरुआती तीन विकेट सिर्फ 77 रन पर चटका दिए थे, जिससे टीम इंडिया पूरी तरह हावी नजर आ रही थी।

तीसरे दिन का आगाज़ भी भारत के लिए शानदार रहा। मोहम्मद सिराज ने पहले ही ओवर में अनुभवी बल्लेबाज़ जो रूट को चलता किया और अगली गेंद पर कप्तान बेन स्टोक्स को भी बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड का स्कोर 84/5 हो गया था और लग रहा था कि मेज़बान टीम मुश्किल में है, और शायद फॉलोऑन बचाने की कोशिश करेगी।

लेकिन इसके बाद मैच ने ऐसा मोड़ लिया जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट को टी20 में बदल डाला। दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाज़ों पर जबरदस्त हमला बोला और रनगति को तेज कर दिया। इंग्लैंड ने बैजबॉल की रणनीति अपनाते हुए भारतीय आक्रमण की धार कुंद कर दी और मैच में वापसी की राह बनाई।

यह साझेदारी इस बात का प्रमाण बन गई कि इंग्लैंड अपनी नई टेस्ट सोच पर पूरी तरह अमल कर रहा है, जहां परिस्थिति कैसी भी हो, आक्रामकता के साथ जवाब देना ही उनकी रणनीति का मूल है।


स्मिथ और ब्रूक की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
इंग्लैंड के टॉप 5 बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक चलते बने। मेजबान टीम पूरी तरह से दबाव में थी लेकिन जेमी स्मिथ के मैदान पर उतरने के बाद माहौल ही बदल गया। उन्होंने टेस्ट मैच में टी20 जैसी बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद पर फिफ्टी बना दी। इसके बाद अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए 80 बॉल का सामना कर शतक ठोक दिया।

 लंच तक दोनों ने स्कोर 5 विकेट पर 249 रन तक पहुंचा दिया। स्मिथ और हैरी ब्रूक के बीच छठे विकेट के लिए 154 गेंद पर 165 रन की साझेदारी हो चुकी थी। यह इसके बाद भी नहीं रुके और भारतीय गेंदबाजो की धुनाई करते रहे। अब तक इन दोनों के बीच  289 गेंदों में 248 की साझेदारी हो चुकी है, और अभी भी नाबाद हैं। इस साझेदारी में जेमी स्मिथ ताबड़तोड़ 158 गेंदों में 153 रन बनाकर खेल रहे हैं और हेरी ब्रूक भी 192 गेंदों में 124 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभा रहें हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News