नामीबिया के कप्तान ने भरी हुंकार, कहा- भारत के खिलाफ शानदार खेल दिखाएंगे

punjabkesari.in Friday, Nov 05, 2021 - 08:47 PM (IST)

शारजाह : नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने शुक्रवार को कहा कि उनकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ डैथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी लेकिन भारत के खिलाफ उन्हें बेहतर खेल दिखाने की उम्मीद है। नामीबिया ने एक समय न्यूजीलैंड के चार विकेट 87 रन पर निकाल दिए थे लेकिन आखिरी पांच ओवरों में 73 रन दे डाले। इरास्मस ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगा कि हमने पहले 15-16 ओवर में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन डैथ ओवरों में लय कायम नहीं रख सके। हमें डैथ ओवरों के लिए अच्छी रणनीति बनानी होगी।

उन्होंनें कहा कि आखिर में सही समय पर सही गेंदबाज को आजमाने की बात है। हमें एक मैच और खेलना है और इसमें बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि हम सभी को पता है कि इस पिच पर कैसा प्रदर्शन करना है। यह चुनौतीपूर्ण पिच थी और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को हराना होगा और विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम इस चुनौती के लिए तैयार है। वह मजबूत टीम है और अच्छा क्रिकेट खेल रही है। उनके पास कुछ मैच विनर हैं। हमें उस चुनौती का इंतजार है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News