WTC Final : नासिर हुसैन ने की केएस भरत की तारीफ, कोहली को गलत फैसला लेने से रोका था

punjabkesari.in Thursday, Jun 08, 2023 - 04:14 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंदन के द ओवल में खेले जा रहे डब्ल्यूटी फाइनल के पहले दिन के अंतिम सत्र में स्मिथ ने शमी की गेंद पर को पुल करने की कोशिश की लेकिन दुर्भाग्य से गेंद को कनेक्ट करने में असफल रहे। स्लिप कॉर्डन में खड़े विराट कोहली ने उत्साहित होकर अंपायर से अपील की। जब अंपायर ने इसे ठुकरा दिया, तो विराट ने कप्तान रोहित शर्मा से रिव्यू लेने के लिए कहा, लेकिन तभी केएस भरत ने हस्तक्षेप किया और रोहित और विराट दोनों को रिव्यू के लिए नहीं जाने को कहा। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नासिर हुसैन ने केएस भरत की तारीफ की है। 

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नासिर हुसैन ने केएस भरत की विराट की ओर मुड़ने और उन्हें रिव्यू न लेने के लिए मनाने की बहादुरी के लिए प्रशंसा की। हुसैन ने कहा, 'वह विराट कोहली के साथ बहुत सख्त थे। कोहली को मनाना आसान नहीं लेकिन उन्होंने यही किया। कोहली उसकी समीक्षा करना चाहते थे, लेकिन भरत जो अपना 5वां टेस्ट मैच खेल रहे थे, को भागकर किंग कोहली के पास जाना पड़ा और कहना पड़ा, 'नहीं, तुमने गलत किया' बहादुर आदमी, लेकिन सही है।' 

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि भरत के बजाय किसी अन्य क्रिकेटर ने कोहली को बताने से पहले इसे दूसरा विचार किया होता। उन्होंने आगे कहा कि चेतेश्वर पुजारा को भी विराट को शांत करना पड़ा। उन्होंने कहा, 'वह सीनियर बनकर खुश हैं। हां, ये बल्लेबाज और प्रतिस्पर्धा। कोई और होता तो आधा एक्सप्रेसिव ही होता। दरअसल, सभी लोगों के पुजारा का कहना था, 'विराट, शांत हो जाओ। शांत हो जाओ।' 

गौर हो कि भारत ने 76 पर तीन विकेट अपने नाम करने के बा संघर्ष किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन के अंत तक महत्वपूर्ण प्रभाव डालने में असफल रहे। भारतीय तेज गेंदबाज अच्छी शुरुआत को भुनाने में नाकाम रहे और ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने कुछ शानदार क्रिकेट खेलकर ऑस्ट्रेलिया को दिन का खेल खत्म होने तक 327 रन बनाने में मदद की। हेड ने 150 गेंदों पर 146* रन बनाए, जबकि स्मिथ ने 227 गेंदों पर 95* रन बनाए और दूसरे दिन शतक पूरा किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News