रेलवे ने लगातार छठी बार जीता राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियन का खिताब

punjabkesari.in Monday, Feb 18, 2019 - 08:47 PM (IST)

हिसार : रेलवे स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड ने एस्ट्रोटर्फ अंतराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में मध्य प्रदेश को सोमवार को 5-0 से हराकर नौवीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला चैंपियनशिप (ए डिविजन) का खिताब जीत लिया। रेलवे ने यह खिताब लगातार छठी बार जीता है। रेलवे की जीत में नेहा (12, 16) और नवनीत कौर (25, 28) के दो-दो गोल किए जबकि वंदना कटारिया ने एक गोल किया। इनके शानदार खेल से रेलवे ने मध्य प्रदेश की टीम को 5-0 से करारी मात देकर यह खिताब एक बार फिर अपने नाम कर लिया।  

मध्य प्रदेश को एक बार फिर उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। मध्य प्रदेश को पिछले साल भी फाइनल में रेलवे से 0-4 से हार मिली थी। कांस्य पदक के मुकाबले में हरियाणा ने महाराष्ट्र को 3-2 से पछाड़कर सम्मानजनक तरीके से अपने अभियान का अंत किया। हरियाणा की ओर से सोनिका ने मैच के छठे मिनट में पहला गोल करके टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। लेकिन कुछ समय में ही महाराष्ट्र की एच लालरुआतफेली ने 13वें मिनट में शानदार गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। मैच के दूसरे हॉफ में हरियाणा की रानी वंदना ने 39वें मिनट में दूसरा गोल किया जबकि महाराष्ट्र की लालरुआतफेली ने 42वें मिनट में एक बार फिर शानदार गोल करके स्कोर को 2-2 की बराबरी पर ला खड़ा किया। मैच के 49वें मिनट में दीपिका के बेहतरीन गोल से हरियाणा ने 3-2 की बढ़त बना ली और इसे अंत तक बरकरार रखते हुए खिताब अपने नाम किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News