Womens T20 Challenge में शानदार फील्डिंग प्रयास, इयोन मोर्गन ने की पूरण के साथ तुलना
punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 11:16 PM (IST)

नई दिल्ली : वुमंस टी-20 चैलेंज के दौरान जब ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवास के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा था तो ट्रेलब्लेजर्स की प्लेयर चैथम अपने फील्डिंग एफर्ट के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बन गई। दरअसल, दूसरे ओवर की पहली ही गेंद को जेमिमा ने थर्ड मैन की ओर खेला था। चैथम गेंद के पीछे भागी और शानदार डाइव लगाकर गेंद रोक ली। चैथम के इस एफर्ट को देखकर इंगलैंड और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने इसकी तुलना निकोल्स पूरण के साथ कर दी।
दरअसल, दिल्ली के खिलाफ एक मैच में निकोल्स पूरण ने बाऊंड्री पर शानदार प्रयास किया था, उनके इस एफर्ट की सोशल मीडिया समेत तमाम दिग्गजों ने खूब तारीफ की थी। ठीक इसी तरह चैथम ने जब फील्डिंग की तो मोर्गन ने लिखा- क्या इसकी निकोल्स पूरण के साथ तुलना की जा सकती है।
So it was as good as @nicholas_47 ?? https://t.co/APQFmrQ1zp pic.twitter.com/XscAUNNLjl
— Eoin Morgan (@Eoin16) November 9, 2020
यही नहीं, चैथम ने मैच के दौरान शानदार कैच भी पकड़ा। दरअसल, नौवें ओवर में दीप्ति शर्मा की एक गेंद पर जेमिमा ने तेज शॉट मारा था। लेकिन मुस्तैद खड़ी चैथम ने बाएं ओर जंप लगाकर गेंद लपक ली। देखें वीडियो-
Chantham's top-class catch https://t.co/nznqFVv3wX
— Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) November 9, 2020