नीश्म और स्टायरिस ने इंग्लैंड को किया ट्रोल, कहा- ऐसे कैसे इटली को चैंपियन बना दिया

punjabkesari.in Monday, Jul 12, 2021 - 05:23 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : यूरो 2020 के फाइनल में इटली की टीम ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूट आउट में हराकर खिताब जीत लिया है। पेनल्टी शूट आउट में इटली की टीम ने इंग्लैंड को 3-2 से हराकर यूरोपियन चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इस हार के साथ ही जहां इग्लैंड के सभी प्रशंसक निराश दिखे। वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स नीश्म और स्कॉट स्टायरिस ने ट्वीट कर इंग्लैंड पर तंज कसा।

जेम्स नीश्म ने इटली की जीत पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि पेनाल्टी शूट आउट ही क्यों? सबसे ज्यादा फुटबॉल पास  करने वाली टीम चैंपियन क्यों नहीं बनाया गया? नीश्म के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहें हैं। इतना ही नहीं। इंग्लैंड की इस हार पर न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने भी इसी तरह से मजे लिए। 

स्टायरिस ने ट्वीट करते हुए कहा कि फाइनल का नतीजा मेरी समझ से परे हैं। क्योंकि मेरे हिसाब से इंग्लैंड की टीम ने मैच के दौरान सबसे अधिक कोर्नर किए थे और उसी को चैंपियन बनाया जाना चाहिए। न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके दोनों ही खिलाड़ियों ने साल 2019 के विश्वकप फाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली हार को लेकर इंग्लैंड और आईसीसी पर तंज कसा है।

अब ठीक उसी तरह यूरो कप में दोनों टीमों के बीच टाई हो गया। जिसका नतीजा निकालने के लिए मैच पेनल्टी शूटआउट में चला गया। जहां इटली की टीम ने बाजी मार ली और इंग्लैंड को हरा दिया। तो इस मौके को भुनाने के लिए दोनों कीवी खिलाड़ियों ने इंग्लैंड की हार पर उनकी ट्रोलिंग शुरू कर दी।
 

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News

एंड्रयू फ्लिंटॉफ का कोचिंग में डैब्यू, इंग्लैंड लायन्स के मुख्य कोच बने

ENG vs SL : ओली पोप ने जड़ा करारा शतक, बनाया यह गजब रिकॉर्ड, इंग्लैंड पहले दिन 221/3

IREW vs ENGW : 45 रन पर ऑलआऊट हुई आयरलैंड ने इंग्लैंड से जीता तीसरा टी20, बना इतिहास

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए राइजिंग स्टार को दी रेस्ट, यह रही टीम

ENG vs AUS : इंग्लैंड की खाट खड़ी कर रहे ट्रेविस हेड, देखें कितने जोरदार हैं आंकड़े

ENG vs AUS : कार्डिफ में गरजा लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला, इंग्लैंड को मिली बड़ी जीत

ENG vs SL : पाथुम निसांका ने शतक लगाकर इंग्लैंड के जबड़े से छीना तीसरा टेस्ट

ENGW vs IREW : टैमी ब्यूमोंट के 150 रन, आयरलैंड 45 रन पर ढेर, 275 रन से जीती इंग्लैंड

आयरलैंड की महिला टीम ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में हराया

PAK vs ENG Test Series : इंग्लैंड टीम घोषित, बेन स्टोक्स बतौर कप्तान लौटे