नेपाल ने सिर्फ 11 गेंदों में चीन को हराया

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 03:55 PM (IST)

कुआलालपुर: 'आईसीसी' विश्व टी20 एशिया क्वालिफायर 'बी' का चीन और नेपाल के बीच खेला गया मैच रोमांचक होने के बजाय हास्यास्पद बन गया जिसमें नेपाली क्रिकेट टीम ने 11 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से एकतरफा जीत अपने नाम कर ली। एशिया क्षेत्र के विश्वकप टी20 क्वालिफायर मैच में चीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर के खेल में 26 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में अधिक अनुभवी नेपाल की टीम ने 1.5 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 29 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। 'आईसीसी' के 2020 में होने वाले अगले टी20 विश्वकप के लिए क्षेत्रीय क्वालिफायर मैचों में यह चीन की लगातार पांचवीं हार है। नेपाल ने 109 गेंदें शेष रहते 10 विकेट से बड़ी जीत अपने नाम की और अंक तालिका में संयुक्त शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है।  
PunjabKesari
एकतरफा मैच में नेपाल ने टॉस जीतने के बाद चीन को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया लेकिन चीनी बल्लेबाजों में ओपनर हांग जियांग यान 11 रन बनाकर बड़े स्कोर रहे जबकि सात बल्लेबाका शून्य पर आउट हुए। डीजे मा ने 5 रन का दूसरा बड़ा स्कोर बनाया। चीन ने छह ओवर में 21 रन बनाये थे लेकिन पावरप्ले में बिना एक भी रन जोड़े अपने पांच विकेट गंवा दिए। दिल्ली डेयरडेविल्स के स्पिनर नेपाल के संदीप लामीछाने ने चार रन पर तीन विकेट लिए। राजबंशी और रेगमी ने भी तीन तीन विकेट निकाले। लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रदीप सिंह एरी 04 और बिनोद भंडारी 24 ने 11 गेंदों में 29 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News