फीफा विश्व कप 2022 में बना सर्वाधिक गोल का नया रिकॉर्ड
punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 01:02 PM (IST)

लुसैल : अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल में छह गोल होने से इस विश्व कप में सर्वाधिक गोल का नया रिकॉर्ड बना। कतर में खेले गए विश्व कप में कुल 172 गोल किए गए जो कि 1998 और 2014 के विश्वकप में किए गए 171 गोल से एक अधिक है। फ्रांस ने 1998 में खेले गए विश्व कप में पहली बार 32 टीमों ने हिस्सा लिया था और उसमें 64 मैच खेले गए थे।
कतर में भी विश्व कप इसी प्रारूप में खेला गया। उत्तरी अमेरिका में होने वाले 2026 के विश्व कप में सर्वाधिक गोल का नया रिकॉर्ड बन सकता है क्योंकि उसमें 48 टीम भाग लेंगी और 80 या 104 मैच खेले जाएंगे। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल में अतिरिक्त समय के समाप्त होने तक स्कोर 3-3 से बराबरी पर था। अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की। यह लगातार दूसरा अवसर है जबकि फाइनल में छह गोल किए गए। रूस में 2018 में खेले गए विश्वकप के फाइनल में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराया था। कतर में प्रति मैच गोल करने का औसत 2.63 रहा जो कि स्विट्जरलैंड में 1954 में खेले गए विश्वकप के 5.38 गोल प्रति मैच के विश्वकप रिकॉर्ड से काफी कम है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नए सर्वेक्षण में खुलासा, बाइडेन लोकप्रियता मामले में ट्रंप से 10 अंक पिछड़े

Parivartini Ekadashi: आज करें ये उपाय, श्री हरि की कृपा से खुशियां खटखटाएंगी आपका द्वार

बिगड़ रहे हैं सारे काम, किस्मत नहीं दे रही साथ तो करें ये आसान से मंगलवार के उपाय

Pitru Paksha 2023 | इस दिन से हो रही है पितृपक्ष की शुरुआत, जानें तर्पण विधि