वेस्टइंडीज दौरे से बाहर भारतीय ऑलराऊंडर हार्दिक पांड्या ने बनवाया नया टैटू
punjabkesari.in Saturday, Jul 27, 2019 - 07:33 PM (IST)

जालन्धर : टीम इंडिया के ऑलराऊंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने वेस्टइंडीज दौरे से ब्रेक के चलते अपनी बाजू पर नया टैटू बनवाया है। पांड्या ने बीते दिनों नया टैटू अपने फैंस को दिखाया। उनके बाजू पर शेर का यह टैटू है। पांड्या ने इस टैटू की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसे कुछ ही घंटों में दस लाख से ज्यादा लाइक आ गए। फैंस ने इसपर जमकर कमेंट किए। एक फैंस ने बॉलीवुड मूवी गली ब्वॉय का आया शेर आया शेर लिखकर पांड्या का उत्साह बढ़ाया। वेस्टइंडीज दौरे से हार्दिक पांड्या ब्रेक पर हैं। भारतीय टीम ने वहां क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट यानी टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलनी है। हार्दिक पांड्या का क्रिकेट विश्व कप के दौरान प्रदर्शन अच्छा रहा था।
हार्दिक पांड्या के टैटू
हार्दिक पांड्या के शरीर पर बने हैं ये टैटू
बिलिव (Believe )
टाइगर टैटू (Tiger Tatoo)
नैवर गिव अप (Never Give Up)
लिव टू सक्सीड ओर डाई ट्राइंग
पॉव टैटू दाईं ओर गर्दन पर
पीस सिंबल बाईं ओर गर्दन पर
टाइम डिफाइनिंग क्लॉक
पांड्या ने दाएं बाजू पर भी बनवा रखा है यह टैटू