''गौतम गंभीर महत्वपूर्ण नहीं हैं, भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण है'' : भारतीय मुख्य कोच के सख्त बोल

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 07:00 PM (IST)

लंदन (यूके) : भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एक कोच के रूप में अपनी सोच पर बात करते हुए कहा कि उनके लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट 'सबसे महत्वपूर्ण प्रारूप' है और टीम के ड्रेसिंग रूम की संस्कृति के बारे में हर राय उनके लिए मायने रखती है। 

गंभीर लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के दौरान भारत के मौजूदा 5 टेस्ट मैचों के इंग्लैंड दौरे के आधिकारिक प्रसारणकर्ता, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बात कर रहे थे। कमेंटेटर के रूप में प्रसारण की जिम्मेदारी संभाल रहे पूर्व साथी चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए गंभीर ने कहा, 'शायद यह पहली बार है कि तीनों विभागों में बदलाव हो रहा है। मुझे लगता है कि मेरे लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट मेरे देश में सबसे महत्वपूर्ण प्रारूप है।' उन्होंने यह भी कहा कि इस टीम और उनके लिए यह हर दिन बढ़ने, सीखने और प्रतिस्पर्धा करने के बारे में है।

उन्होंने आगे कहा, 'यह हर दिन लड़ने के बारे में है। यह हर दिन तिरंगे का प्रतिनिधित्व करने के बारे में है। गौतम गंभीर महत्वपूर्ण नहीं हैं। भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण है। हर किसी को उस ड्रेसिंग रूम की संस्कृति के बारे में अपनी राय रखने का अधिकार है। मेरे लिए हर राय मायने रखती है।' परिवार के बारे में बात करते हुए जहां गंभीर ने कहा, 'देखिए, परिवार की भूमिका महत्वपूर्ण है, लेकिन आपको एक बात समझनी होगी। आप यहां एक उद्देश्य के लिए हैं। मेरे लिए मुझे लगता है कि हर दिन एक नया मोड़ होता है।' 

गंभीर हालांकि एक सफल व्हाइट-बॉल कोच रहे हैं, उन्होंने मुख्य कोच के रूप में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती है और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एक तेजतर्रार फॉर्म में चल रही युवा टी20आई टीम की देखरेख की है, लेकिन टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है। भारत ने 12 सालों में अपनी पहली घरेलू सीरीज न्यूजीलैंड से गंवा दी, वह भी पिछले साल 0-3 से क्लीन स्वीप के साथ और एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया को वापस मिल गई जिसमें भारत घर से बाहर 1-3 से हार के साथ हारा। इसकी वजह से भारत को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार तीन टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा। अब तक उनकी कोचिंग में भारत ने अपने 12 टेस्ट मैचों में से केवल चार जीते हैं, सात हारे हैं और एक ड्रॉ रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News