न्यूजीलैंड ने अगले 4 महीने के टूर के लिए घोषित की टीम, भारत के खिलाफ बदलेगा कप्तान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 11:55 AM (IST)

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड की टीमों ने चौंकाने वाला काम किया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अभी से ही नवंबर तक होने वाले सारे टूर्नामेंटों के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इसमें टी-20 वल्र्ड कप बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज जी शामिल है। न्यूजीलैंड ने इसी साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को हराकर पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीती थी।

New Zealand Cricket, T 20 world cup, Playing XI, Cricket news in hindi, Tom Latham, Kane Williamson, टॉम लैथम,  केन विलियमसन, sports news, Kane Williamson, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड

सबसे पहले इस महीने के अंत में कीवी टीम बांग्लादेश दौरे पर टी-20 सीरीज खेलने के लिए आएगी। इसके बाद पाकिस्तान दौरे पर भी न्यूजीलैंड की टीम को (वनडे व टी-20 के लिए) जाना है। दोनों सीरीज पूरी होने के बाद यूएई में टी-20 वल्र्ड कप खेलने के लिए जाना है। नवम्बर और दिसम्बर में भारत के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज खेली जानी है।

New Zealand Cricket, T 20 world cup, Playing XI, Cricket news in hindi, Tom Latham, Kane Williamson, टॉम लैथम,  केन विलियमसन, sports news, Kane Williamson, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ इसी साल टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसी दौरान वह टी-20 सीरीज भी खेलेगा। ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पहले से ही इन दोनों के लिए अपनी टीम में घोषित कर दी हैं। बाकी दोनों के लिए यहां टॉम लैथम को कप्तानी सौंपी गई है तो वहीं, टी-20 विश्व कप और भारत के लिए टी-20 सीरीज के लिए केन विलियमसन को कप्तान बनाया गया है।

न्यूजीलैंड की टीमें इस तरह हैं

बांग्लादेश टी-20 और पाकिस्तान वनडे : टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, डग ब्रैसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी (केवल वनडे), स्कॉट कुग्लेइन, कोल मैककोन्ची, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स (केवल टी-20), ब्लेयर टिकर, विल यंग।
पाकिस्तान टी-20 : टॉम लैथम (कप्तान), फिन एलेन, टॉड एस्टल, हामिश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, डैरिल मिचेल, एजाज पटेल, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकर, विल यंग।
टी-20 वल्र्ड कप और भारत टी-20 : केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमिसन, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिछेल सैंटनर, टिम साइफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने (चोट के लिए कवर)।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News