मैच देखने नहीं पहुंचे दर्शक, स्टैंड में खुद गेंद उठाने पहुंचा न्यूजीलैंड का खिलाड़ी; VIDEO

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 02:26 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में प्रशंसकों ने खेलों से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के बीच चल रहे वनडे मैच में इसका एक उदाहरण देखने को मिला जब बल्लेबाज द्वारा खेले गए एक शाट पर गेंद स्टैंड्स में जा पहुंची। तो इस गेंद को स्टैंड्स से लाने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को खुद जाना पड़ा। इससे पहले जब भी दर्शकों की मौजूदगी में क्रिकेट के मैच होतें थे। तो गेंद के स्टैंड्स में जाने पर दर्शक खुद ही गेंद मैदान में वापस खिलाड़ीयों को दे देते थे। लेकिन जब से इन मैचों को बिना दर्शकों के खेलने का फैसला किया गया तब से यह काम खिलाड़ीयों को ही करना पड़ रहा है। इससे इस बात का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना वायरस ने किस तरह पूरी दुनिया में खेलों को प्रभावित करना शुरू कर दिया है।

PunjabKesari

दरअसल आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के बीच चल रहे पहले वनडे में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अरोन फिंच ने न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी की बॉल पर एक लंबा छक्का लागया जो सीधे स्टैंड्स में जा गिरी। दर्शकों के बिना हो रहे इस मैच में स्टैंड्स में किसी के न होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाड़ी लोकी फार्ग्यूसन को बॉल को खुद ही स्टैड्स से जाकर उठाना पड़ा। देखें VIDEO-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prince

Related News