9 मैचों में 31 छक्के लगाए, लेकिन इस गेंदबाज के आगे फेल हैं निकोल्स पूरन

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 09:39 PM (IST)

खेल डैस्क : आईपीएल 2025 में निकोलस पूरन लीग के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक उभरे हैं। उनका लगभग सभी गेंदबाजों के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। एकाना स्टेडियम में जब लखनऊ की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतरी तो सबको उम्मीद थी कि पूरन फिर से अपना जलवा दिखाएंगे लेकिन दिल्ली के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने ऐसा होने नहीं दिया। स्टार्क की गेंद पर निकोल्स पूरन मात्र 9 रन बनाकर बोल्ड हो गए। वैसे भी 9 मैचों में सीजन में 31 छक्के लगा चुके पूरन स्टार्क के आगे चल नहीं पाते हैं। वह उनके खिलाफ 7 पारियों में 5वीं बार आऊट हुए हैं। 


अब पूरन का स्टार्क के खिलाफ औसत घटकर मात्र 2.40 रह गया है, जो बताता है कि स्टार्क किस कदर उनपर हावी हो रहे हैं। पूरन 7 मैचों में सिर्फ 12 ही रन बना पाए हैं जिससे उनकी औसत 2.40 ही रह गई है। दोनों टीमों के बीच सीजन के पहले मैच में भी दिल्ली के तेज गेंदबाज ने एलएसजी बल्लेबाजों के स्टंप को चकमा दिया और चल रहे संघर्ष में भी यही चलन जारी रहा।


ऐसी रही लखनऊ की पारी

लखनऊ को ऐडन मारक्रम ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर शानदार शुरूआत दी। मारक्रम ने 33 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए और 11 ओवर में स्कोर 98 तक पहुंचा दिया। मारक्रम की चमीरा ने विकेट लीं। इसके बाद मार्श के साथ निकोल्स पूरन ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। पूरन लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप हो गए। वह 5 गेंदों पर 9 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए। अब्दुल समद 2 रन बनाकर आऊट हो गए। मार्श ने 36 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाए जबकि आयूष बदोनी ने क्रीज पर आते ही अच्छे शॉट लगाए और 21 गेंदों पर 6 छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। वह मुकेश की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद डेविड मिलर ने स्कोर आगे बढ़ाया। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर पंत भी बोल्ड हो गए। लखनऊ ने 5 विकेट खोकर 159 का स्कोर बनाया। दिल्ली की ओर से मुकेश कुमार ने 4 विकेट लीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News