भारत के निहाल सरीन जूनियर स्पीड शतरंज के सेमी फाइनल मे पहुंचे

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 09:04 PM (IST)

PunjabKesari

त्रिचूर केरल ( निकलेश जैन ) भारतीय शतरंज टीम को शतरंज ओलंपियाड का स्वर्ण पदक दिलाने मे खास मदद करने वाले बेहद प्रतिभाशाली ग्रांड मास्टर निहाल सरीन एक बार फिर अपनी प्रतिभा से सभी को रोमांचित कर रहे है ,निहाल नें ऑस्ट्रेलिया के ग्रांड मास्टर अंटोन स्मिरनोव को 14.2-12.5 के अंतर से मात देते हुए ऑनलाइन जूनियर स्पीड चेस के सेमी फाइनल मे जगह बना ली है और अब सेमी फाइनल मे वह अर्मेनिया के हैक मरतिरोसयान से मुक़ाबला खेलेंगे ।

स्मिरनोव के साथ उनका मुक़ाबला उम्मीद के अनुसार रोमांचक था दोनों के बीच सबसे पहले 5 मिनट के 9 मैच खेले गए जिसमें 5.5 -3.5  स्मिरनोव नें बढ़त बना ली इसके बाद हुए 3 मिनट के 9 मुकाबलों मे निहाल नें वापसी की और स्कोर 8.5- 9.5 का लिया पर इसके बाद भी स्मिरनोव 1 अंक की बढ़त पर थे पर इसके बात हुए बुलेट शतरंज मतलब 1 मिनट के मुकाबलों मे निहाल नें अपनी असली ताकत दिखाई और बचे हुए 9 मुकाबलों मे 5  मैच जीतकर और दो ड्रॉ खेलकर अंततः 14.5 अंक बनाए जबकि दो जीत के साथ स्मिरनोव 12.5 अंक तक ही पहुँच पाये ।

देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से विडियो विश्लेषण 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News