निक्की पूनाचा, पारस दहिया राष्ट्रीय टेनिस चैम्पियनशिप के अगले दौर में पहुंचे

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 08:22 PM (IST)

नई दिल्ली : शीर्ष वरीयता प्राप्त और पूर्व चैंपियन निक्की पूनाचा ने फेनेस्टा ओपन राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में साई कार्तिक रेड्डी जबकि पारस दहिया ने करण सिंह को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। पूनाचा ने पुरुष एकल के शुरुआती मैच में  रेड्डी को 6-4 6-3 से हराया। चौथी वरीयता प्राप्त दहिया को यहां के डीएलटीए परिसर में करण सिंह को 6-2, 7-5 से हराने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ी। तीसरी वरीयता प्राप्त नितिन कुमार सिन्हा को नीरज यशपॉल पर 6-1, 6-1 से जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं हुई।

महिला एकल में वंशिता पठानिया ने आठवीं वरीयता प्राप्त प्रेरणा भांबरी को 2-6, 7-5, 6-1 से हराया। श्रुति अहलावत ने पूजा इंगले को 6-0, 6-2 से जबकि फरहत अलीन कमर ने शेफाली अरोड़ा को 6-2, 6-0 से शिकस्त दी। दूसरी वरीयता प्राप्त वैदेही चौधरी ने नियति कुकरेती को 6-3, 6-0  और तीसरी वरीयता प्राप्त श्रावण्या शिवानी ने सी. श्रीनिधि को 6-3 7-5 से मात दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News