यह सीजन में हमारी सिर्फ तीसरी जीत है, अब अगले साल की तैयारियां शुरू : धोनी
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 11:51 PM (IST)

कोलकाता : चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज कप्तान एमएस धोनी ने IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली सीजन की तीसरी जीत के बाद अपनी रणनीति और भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बात की। धोनी ने मुस्कुराते हुए कहा कि हमने कुछ जीत हासिल की हैं? यह सिर्फ तीसरी जीत है। जीत के पक्ष में होना अच्छा है, लेकिन कई चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं। धोनी ने जोर देकर कहा कि व्यावहारिक रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें यह पहचानना होगा कि क्या गलत हुआ। हमारे पास 25 खिलाड़ी हैं और मैं इस पर ध्यान दे रहा हूं कि अगले साल के लिए कौन सा बल्लेबाज कहां फिट हो सकता है और कौन सा गेंदबाज किन परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।
धोनी ने बल्लेबाजों को सलाह दी कि रन न बनने पर भी आत्मविश्वास बनाए रखें और अपनी क्षमता के शॉट्स खेलें। धोनी ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि ये खिलाड़ी अब हमारे स्क्वॉड का हिस्सा हैं। आप उन्हें नेट्स या प्रैक्टिस मैचों में देख सकते हैं। उन्हें मौका देना जरूरी है ताकि उनकी मानसिक मजबूती और गेम अवेयरनेस का पता चले। तकनीक से ज्यादा जरूरी है कि वे गेंदबाज की रणनीति को समझें और उनकी ब्लफ बॉल को पढ़ सकें।
Elation for the men in yellow 🥳@ChennaiIPL make it 1⃣-1⃣ against #KKR in the season with a 2⃣ wicket win at Eden Gardens💛
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2025
Updates ▶ https://t.co/ydH0hsBFgS #TATAIPL | #KKRvCSK pic.twitter.com/6MTmj6NPMH
शिवम दुबे के साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए धोनी ने बताया कि हमें उनके स्पिनरों (सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती) को खेल से बाहर रखना था। ब्रेविस ने हमें यह मौका दिया। इस मैदान पर ज्यादा बड़े शॉट्स की जरूरत नहीं थी। मैंने कहा कि खेल को थोड़ा अंत तक ले जाएं, क्योंकि मैं आखिरी बल्लेबाज था। दुबे ने सोच-समझकर शॉट्स खेले और दो छक्कों ने रन रेट को कम किया।
43 साल की उम्र में धोनी के भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर जगह मिलने वाला प्यार और सम्मान शानदार है। मैं सिर्फ 2 महीने खेलता हूं। इस आईपीएल के बाद मुझे अपने शरीर की स्थिति देखनी होगी कि क्या मैं इस दबाव को झेल सकता हूं। अभी कुछ तय नहीं है। धोनी की यह बात उनके प्रशंसकों के लिए भावनात्मक थी, क्योंकि वे नहीं जानते कि यह उनका आखिरी सीजन होगा या नहीं।