भारतीय हॉकी टीम में जगह पक्की करने के लिए तकनीक पर काम कर रहे निलाम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 03:48 PM (IST)

बेंगलुरू : भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर निलाम संजीप खेस ने कहा कि वह राष्ट्रीय टीम में जगह पक्की करने के लिए अपनी तकनीक पर काम कर रहे हैं। भारत की तरफ से अब तक 14 मैच खेलने वाले इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह राष्ट्रीय शिविर के दौरान अपने कौशल को निखारने में लगे रहे। 

निलाम ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘मेरे अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत थोड़ा मुश्किल रही। मैंने भारत की तरफ से अपना आखिरी टूर्नामेंट अगस्त 2019 में ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता के रूप में खेला था। हालांकि मैंने विभिन्न राष्ट्रीय शिविरों में अपने खेल के तमाम पहुलुओं पर कड़ी मेहनत जारी रखी।' 

उन्होंने कहा, ‘मैंने कुछ तकनीकी पहलुओं की पहचान की है जिन पर मुझे काम करने की जरूरत है और उम्मीद है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मैं सुधार करूंगा। मैं अपने खेल को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं जिससे मैं भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकूं। यह अभी मेरा तात्कालिक लक्ष्य है।' निलाम ने कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे हरमनप्रीत सिंह और रूपिंदर पाल सिंह जैसे खिलाड़ियों के साथ अभ्यास करने का मौका मिल रहा है। वे प्रेरणादायी हैं और मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News