जापान के निशिकोरी ने तीन साल बाद जीता खिताब

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 08:03 PM (IST)

ब्रिसबेन: जापान के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी केई निशिकोरी ने रूस के डेनिल मेदवेदेव को रविवार को 6-4, 3-6, 6-2 से हराकर ब्रिसबेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया जो उनका तीन साल बाद पहला खिताब है। दूसरी वरीयता प्राप्त 29 वर्षीय निशिकोरी ने चौथी सीड मेदवेदेव को पैट राफ्टरएरेना में दो घंटे चार मिनट में हराकर खिताब जीत लिया। विश्व रैंकिंग में नौंवें नंबर के जापानी खिलाड़ी ने 2016 के बाद अपना पहला खिताब और ओवरआल 12वां एटीपी टूर खिताब जीता। 
Kei Nishikori image

निशिकोरी वर्ष 2017 में ग्रिगोर दिमित्रोव से हारकर यहां उपविजेता रहे थे।  निशिकोरी ने इस जीत से मेदवेदेव से पिछले साल टोक्यो फाइनल में मिली हार का बदला चुका लिया। निशिकोरी ने इस जीत से पहले नौ फाइनल गंवाए थे लेकिन इस जीत के साथ वह ब्रिसबेन में खिताब जीतने वाले पहले जापानी खिलाड़ी बन गए।  जापानी खिलाड़ी को इस जीत से 250 रैंकिंग अंक और 90,990 डॉलर मिले जबकि रूसी खिलाड़ी को 150 अंक और 49,205 डॉलर मिले। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News