कोई डर नहीं, 2 शर्मनाक हार के बाद भी विचलित नहीं है पैट कमिंस, बताई वजह

punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 09:51 PM (IST)

विशाखापत्तनम : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल 2025 में आक्रामक शुरूआत के बाद लगातार दो हार से विचलित नहीं हैं और उनका कहना है कि अभी चिंता करना जल्दबाजी होगी। सनराइजर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में छह विकेट पर 286 रन बनाए लेकिन उसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स से हार गई। कमिंस ने मैच के बाद कहा कि 2 मैच हारने पर चिंता करना अभी जल्दबाजी होगी। उम्मीद है कि हम लय में लौटेंगे। हमें अपने कुछ विकल्पों पर विचार करना होगा। शायद 1-2 चीजें अलग तरह से करनी होगी और नतीजे हमारे अनुकूल होंगे।

 

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे क्या कर सकते हैं। बहुत ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं है। आस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्वीकार किया कि शीर्ष क्रम का खराब फॉर्म और बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना शॉट्स उन पर भारी पड़े। उन्होंने कहा कि हम बड़ा स्कोर नहीं बना सके। कुछ शॉट खराब थे लेकिन इस प्रारूप में ऐसा हो जाता है। पिछले दो मैचों में बहुत कुछ सही किया जा सकता था। हम आत्ममंथन के बाद कुछ और विकल्पों पर विचार करेंगे।

 

5 विकेट लेकर सनराइजर्स की बल्लेबाजी की बखिया उधेड़ने वाले दिल्ली कैपिटल्स के आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टीम प्रयास को जीत का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि हमने अच्छी गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी की। टीम ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया। आज के दौर में गेंदबाजों में कोई अहंकार नहीं होता। उन्होंने कहा कि अनुभवी होने के नाते आपको बल्लेबाज को आउट करने के अलग अलग तरीके तलाशने होते हैं। मैंने भी वही किया। यह बेहतरीन टीम है और इसके साथ खेलकर मजा आ रहा है। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि आपको हमेशा बेहतर प्रदर्शन करना होता है। किसी भी मैच को हलके में नहीं ले सकते। दस अच्छी टीमें खेल रही हैं और हमें अपनी रणनीति पर फोकस करना है जो हमने आज किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News