कोई चिंता नहीं... 14 साल के वैभव पर नरमी बरतने के मूड में नहीं ट्रेंट बोल्ट
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 10:45 PM (IST)

जयपुर : मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि सवाई मानसिंह स्टेडियम की सपाट पिच पर राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का सामना करना रोमांचकारी होगा और वह इसे लेकर चिंतित नहीं हैं। सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 38 गेंद में 101 रन बनाकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया, जिससे वह आईपीएल और पुरुष टी20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। उनकी 35 गेंद की पारी टूर्नामेंट में दूसरा सबसे तेज शतक भी था।
बोल्ट ने यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से कहा कि मैंने दुनिया भर के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों को गेंदबाजी की है जिसमें क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स शामिल हैं। मुझे लगता है कि मैं यह नहीं कह सकता कि मैं 14 साल के बच्चे के बारे में चिंतित हूं। उन्होंने कहा कि लेकिन एक ऐसे खिलाड़ी के खिलाफ खेलना रोमांचक चुनौती होगी जो निडर है और इस समय शानदार फॉर्म में है इसलिए यही इसकी खासियत है।
बोल्ट ने कहा कि पूरी दुनिया ने उस रात उसका प्रदर्शन देखा। इतनी कम उम्र के बच्चे की यह बेहतरीन पारी थी। यह इस टूर्नामेंट की खूबसूरती है, सभी खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं और किसी भी मौके को दोनों हाथों से भुनाते हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने यह बहुत बढ़िया तरीके से किया।
बोल्ट ने कहा कि पिच और परिस्थितियों के बारे में उनका अनुभव उन्हें अच्छी लय में रखेगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस मैदान पर एक और बड़े स्कोर वाले मैच की उम्मीद कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि नहीं, एक गेंदबाज के तौर पर मुझे ऐसा नहीं लगता। इस मैदान के इतिहास से यह बड़े स्कोर बनाने वाला मैदान है। इसकी आउटफील्ड भी तेज है। पर मुझे लगता है कि मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल कर पाऊंगा।