T20 में हार से निराश नहीं, हमने सबक सीखे: हरमनप्रीत

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 04:50 PM (IST)

आकलैंड: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड टीम टी20 श्रृंखला में जीत की हकदार थी लेकिन यह भी कहा कि उनकी युवा टीम ने इस हार से उपयोगी सबक सीखे हैं। न्यूजीलैंड ने भारत को दूसरे टी20 में चार विकेट से हराकर श्रृंखला में 2- 0 की विजई बढ़त बना ली। तीसरा मैच रविवार को खेला जाऐगा जो औपचारिकता का ही होगा ।

PunjabKesari
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि न्यूजीलैंड ने हमसे बेहतर खेला और जीते। मैं श्रृंखला हारने से निराश नहीं हूं। हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने आए थे और हमने खेला।’ उसने कहा, ‘हमने श्रृंखला भले ही नहीं जीती लेकिन बहुत कुछ सीखा। हमारे पास युवा टीम है और बहुत कम खिलाड़ी 30 से अधिक मैच खेले है। अधिकांश खिलाडिय़ों ने दस से कम टी20 खेले हैं लिहाजा हमने काफी कुछ सीखा।’ हरमनप्रीत ने कहा, 'हम टीम तैयार कर रहे हैं। आज भले ही दिक्कतें हैं लेकिन भविष्य में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे जब इन खिलाडिय़ों को अनुभव हो जाऐगा।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News