इस साल IPL उद्घाटन नहीं, पुलवामा शहीदों के परिवारों को दी जाएगी धनराशि: CEO
punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रशासकों की समिति (सीओए) ने फैसला किया है कि आईपीएल में इस साल उद्घाटन समारोह नहीं किया जाऐगा और इसके लिए रखी हुई धन राशि पुलवामा आतंकी हमलों में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को दी जाएगी।
आईपीएल का 12वां चरण 23 मार्च से शुरू होगा। प्रशासकों की समिति प्रमुख विनोद राय ने कहा, ‘हम आईपीएल में कोई उद्घाटन समारोह नहीं करायेंगे और इसके लिए जितना बजट रखा गया था, वह शहीदों के परिवारों को दिया जाऐगा।’ सीओए ने यह फैसला यहां शुक्रवार को हुई बैठक में लिया। गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स 23 मार्च को आईपीएल के शुरूआती मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर से भिड़ेगा।