LSG vs GT, IPL 2025 : रोमांचक मुकाबले में लखनऊ की जीत, गुजरात को 6 विकेट से हराया
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 07:30 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल के 26वां मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने एडेन मार्कराम (58) और निकोलस पूरन (61) की अर्धशतकीय पारियों के बाद आयुष बडोनी की 20 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन की पारी की बदौलत रोमांचक मुकाबले में 3 गेंदें रहते 186 रन बनाकर जीत अपने नाम की। गुजरात ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुबमन गिल (56) और साईं सुदर्शन (60) के अर्धशतकों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए थे।
बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद सुदर्शन ने शानदार शुरुआत की। उन्होंने शार्दुल ठाकुर (34 रन देकर दो विकेट) की शॉर्ट गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर चौका लगाकर पारी की शुरुआत की। सुदर्शन और गिल दोनों ने लगभग हर ओवर में बाउंड्री जमाई और घरेलू गेंदबाजों को परेशान किया। गुजरात की टीम ने छठे ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया जब सुदर्शन ने आवेश खान (32 रन देकर एक विकेट) की गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर चौके के लिए पहुंचाया। मेहमान टीम ने पावरप्ले में 64 रन बनाए। गिल ने जहां आक्रामक होकर बल्लेबाजी की, वहीं सुदर्शन ने संयमित होकर दूसरे छोर पर उनका साथ निभाया। गिल ने अपना पहला छक्का एडेन मारक्रम की गेंद पर सीधे लांग ऑन पर जमाया।
कप्तान ने 9वें ओवर में दिग्वेश राठी (30 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर एक रन लेकर 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। गुजरात टाइटन्स ने 10 ओवर तक बिना किसी नुकसान के 103 रन बना लिए थे। हालांकि 11वें ओवर में दिग्वेश की गेंद पर सुदर्शन को अब्दुल समद ने जीवनदान दिया। फिर सुदर्शन ने जल्द ही फाइन लेग बाउंड्री पर स्वीप करके अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के हर हिस्से में बाउंड्री की बरसात कर दी और लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों की रणनीति काम नहीं कर रही थी।
मेजबान टीम को आखिरकार 13वें ओवर की पहली गेंद पर सफलता मिली जब आवेश (32 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर गिल लांग ऑन बाउंड्री के करीब मारक्रम को कैच दे बैठे। फिर रणनीतिक टाइमआउट के तुरंत बाद सुदर्शन के रूप में गुजरात को एक और झटका लगा। ब्रेक बाद बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बिश्नोई (36 रन देकर दो विकेट) की गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से उठा दिया लेकिन निकोलस पूरन ने शानदार कैच लपक लिया। बिश्नोई ने इसी ओवर में वाशिंगटन सुंदर को भी अपना शिकार बनाया। जोस बटलर (16 रन) बड़ी पारी नहीं खेल पाए और दिग्वेश राठी का शिकार बन गए। शार्दुल ठाकुर अंतिम ओवर में हैट्रिक बनाने की कोशिश में थे लेकिन इससे चूक गए।
पिच रिपोर्ट
इकाना क्रिकेट स्टेडियम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों लाइनअप के लिए जाना जाता है। इस स्थल पर खेले गए कुल 18 मैचों में जीत उन पक्षों के बीच बराबर-बराबर बंटी है जिन्होंने पहले और दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना है। दोपहर के इस मैच में नई गेंद पर बहुत कम या शून्य प्रभाव की उम्मीद है। शुरुआती पारी के लिए 170 और उससे अधिक का औसत अपेक्षित स्कोर होने की उम्मीद की जा सकती है।
मौसम
मैच में बादल छाए रहने के साथ बारिश की संभावना है, हालांकि यह सिर्फ 7 प्रतिशत ही जो घबराने वाली बात नहीं है। तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स : एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई
गुजरात टाइटन्स : साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज