नोवाक जोकोविच की एटीपी फाइनल्स में शानदार शुरुआत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 03:35 PM (IST)

तूरिन : पांच बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच ने कास्पर रूड को सीधे सेटों में 7-6 (4), 6-2 से हराकर एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। जोकोविच की निगाह सत्र की इस आखिरी प्रतियोगिता में छह खिताब जीतने के रोजर फेडरर के रिकार्ड की बराबरी करने पर टिकी है। इस प्रतियोगिता में चोटी के आठ खिलाड़ी भाग लेते हैं जिन्हें दो ग्रुप में बांटा जाता है। ग्रुप के एक अन्य मैच में आंद्रे रूबलेव ने 2018 के चैंपियन स्टेफनोस सिटसिपास को 6-4, 6-4 से पराजित किया। दानिल मेदवेदेव और अलेक्सांद्र जेवरेव ने रविवार को अन्य ग्रुप में अपने मैच जीते थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News