नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन से हटे, इस वजह से लिया फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Jun 05, 2024 - 11:57 AM (IST)

पेरिस : दुनयिा के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी और गत फ्रेंच ओपन चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने घुटने की चोट के कारण मंगलवार को क्वाटर्रफाइनल से पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। 

साइबेरिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी जोकोविच ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मुझे रोलैंड गैरोस से हटना पड़ रहा है, मैंने कल के मैच में पूरे दिल से खेला और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और दुर्भाग्य से, मेरे दाहिने घुटने में एक मेनिस्कस टियर के कारण मेरी टीम और मैंने सावधानीपूर्वक विचार किया, जिसके बाद एक कठिन निर्णय लेना पड़ा।' 

उन्होंने कहा, ‘मैं इस सप्ताह फ्रेंच ओपन में हिस्सा लेने वाले खिलाड़यिों को शुभकामनाएं देता हूं और अपने प्रशंसकों को उनके प्यार और निरंतर समर्थन के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं।' उल्लेखनीय है कि नोवाक जोकोविच को सोमवार को हुए मुकाबले में अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को सेरुंडोलो के साथ हुए मैच के दौरान उन्हें घुटने में चोट लग गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev